रुपये की नये साल में शुरुआत नरमी से, 5 पैसा टूटा
मुंबई : रुपया आज 2016 के पहले कारोबारी दिन पांच पैसे टूटकर 66.20 पर आ गया. ऐसा बैंकों और आयातकों की ओर से लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे गिरकर करोबार कर रहा था जो पिछले सत्र में 66.15 पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि आयातकों […]
मुंबई : रुपया आज 2016 के पहले कारोबारी दिन पांच पैसे टूटकर 66.20 पर आ गया. ऐसा बैंकों और आयातकों की ओर से लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे गिरकर करोबार कर रहा था जो पिछले सत्र में 66.15 पर बंद हुआ था.
कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से डाॅलर की मांग बढ़ने और घरेलू बाजार में नरमी से रुपये पर दबाव बना. इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरआती कारोबार में 51.29 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 26,066.25 पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.