सेंसेक्स ने बुझे मन से किया 2016 का स्वागत

मुंबई : शेयर बाजार में 2016 के पहला कारोबारी दिन नरमी के साथ शुरू हुआ और हालिया तेजी के बाद मुनाफा-वसूली के कारण शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 51 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. सूचकांक में पिछले सत्र में 157.51 अंकांे की तेजी दर्ज हुई जो आज के शुरूआती कारोबार में 51.29 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 1:37 PM

मुंबई : शेयर बाजार में 2016 के पहला कारोबारी दिन नरमी के साथ शुरू हुआ और हालिया तेजी के बाद मुनाफा-वसूली के कारण शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 51 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. सूचकांक में पिछले सत्र में 157.51 अंकांे की तेजी दर्ज हुई जो आज के शुरूआती कारोबार में 51.29 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 26,066.25 पर आ गया.

शुरूआती कारोबार में मुख्य तौर पर प्रौद्योगिकी, धातु, बिजली, स्वास्थ्य एवं बैंकिंग क्षेत्रों के शेयरों ने गिरावट दर्ज हुई. एनएसई निफ्टी 25.25 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 7,921.10 पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली और अन्य एशियाई बाजारों के बंद होने से कोई रझान न मिलने के कारण घरेलू शेयर बाजार प्रभावित हुआ.

Next Article

Exit mobile version