12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्जिट पोल नतीजों से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

मुंबई: चार प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखाये जाने की खबर से कारोबार की शुरआत में तेज उछाल दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 250 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार में कारोबार की शुरआत में एक समय इसमें 450 अंक […]

मुंबई: चार प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखाये जाने की खबर से कारोबार की शुरआत में तेज उछाल दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 250 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार में कारोबार की शुरआत में एक समय इसमें 450 अंक से अधिक की तेजी आ गयी थी और यह सूचकांक 21,000 अंक के स्तर से भी उपर निकल गया था.

बैंकिंग, पूंजीगत वस्तुओं तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ बीएसई के 13 खंडवार सूचकांकों में से 9 लाभ में रहे. दूसरी तरफ स्वास्थ्य, एफएमसीजी तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान बढ़त के साथ 21,1765.60 अंक तक चला गया लेकिन अंत में यह 249.10 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,957.81 अंक पर बंद हुआ.

संवेदी सूचकांक में शामिल तीस शेयरों में से 20 लाभ में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.15 अंक या 1.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,241.10 अंक पर बंद हुआ.कारोबारियों के अनुसार एक्जिट पोल के नतीजे से बाजार धारणा पर असर पड़ा और अच्छी लिवाली देखने को मिली. एक्जिट पोल के अनुसार मुख्य विपक्षी दल भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा दिल्ली विधानसभा चुनावों में सबसे आगे है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें