वोडाफोन ने कहा, भारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचने की योजना नहीं

नयी दिल्लीः ब्रिटेन के वोडाफोन समूह ने निकट भविष्य में भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी में अपनी करीब 5 फीसद हिस्सेदारी बिक्री की संभावना से इनकार किया है. कंपनी ने कहा है कि कोई खरीदार नहीं है, इसलिए हिस्सेदारी बिक्री का सवाल नहीं उठता. वोडफोन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विटारियो कोलाओ ने कहा, ‘‘यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 5:31 PM

नयी दिल्लीः ब्रिटेन के वोडाफोन समूह ने निकट भविष्य में भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी में अपनी करीब 5 फीसद हिस्सेदारी बिक्री की संभावना से इनकार किया है. कंपनी ने कहा है कि कोई खरीदार नहीं है, इसलिए हिस्सेदारी बिक्री का सवाल नहीं उठता.

वोडफोन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विटारियो कोलाओ ने कहा, ‘‘यह भारती में हिस्सेदारी नहीं है. उसकी हिस्सेदारी होल्डिंग कंपनी में है जिसका स्वामित्व निजी रुप से मित्तल के परिवार के पास है. मुझे लगता है कि कुछ समय बाद इसकी कुछ कीमत होगी. फिलहाल कोई खरीदार नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को अभी उचित मूल्य पर खरीदार नहीं मिला है. कोलाओ ने कहा, ‘‘यदि मैंने इसे नहीं बेचा है, तो इसका मतलब है कि कोई खरीदार नहीं है. उचित मूल्य पर कोई खरीदार नहीं है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version