कारोबार के लिहाज से बेहतर देशों की सूची में भारत 98वें स्थान पर
न्यूयार्क : कारोबार करने के लिहाज से दुनिया के बेहतर देशों में भारत फोर्ब्स की सूची में 98वें स्थान पर है. हालांकि, उसके समक्ष गरीबी, भ्रष्टाचार तथा लड़कियों के प्रति भेदभाव समेत कई अन्य चुनौतियां हैं. अमेरिकी पत्रिका की सूची के अनुसार ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाओं में ब्राजील सूची में 80वें स्थान पर है. उसके बाद क्रमश: […]
न्यूयार्क : कारोबार करने के लिहाज से दुनिया के बेहतर देशों में भारत फोर्ब्स की सूची में 98वें स्थान पर है. हालांकि, उसके समक्ष गरीबी, भ्रष्टाचार तथा लड़कियों के प्रति भेदभाव समेत कई अन्य चुनौतियां हैं. अमेरिकी पत्रिका की सूची के अनुसार ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाओं में ब्राजील सूची में 80वें स्थान पर है. उसके बाद क्रमश: रुस (91वें), चीन (94वें) तथा भारत (98वें) का स्थान है.
11 अलग-अलग तत्वों..संपत्ति अधिकार, अनुसंधान, कर, प्रौद्योगिकी, भ्रष्टाचार, आजादी (व्यक्तिगत, व्यापार और मौद्रिक), लाल फीताशाही, निवेशकों की सुरक्षा तथा शेयर बाजार के प्रदर्शन के आधार पर कारोबार के लिये बेहतर देशों में 145 देशों की सूची तैयार की गयी है.
कारोबार के लिहाज से सर्वाधिक अनुकूल तथा पिछले दशक में दुनिया की बड़ी कंपनियों से निवेश आकर्षित करने वाला आयरलैंड सूची में उपर है. न्यूजीलैंड इस बार नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया। वहीं हांगकांग तीसरे स्थान पर बरकरार है. स्कैंडनेविआई देशों में डेनमार्क (चौथे), स्वीडन (5वें) स्थान पर है.
अमेरिकी पत्रिका के अनुसार, भारत खुले बाजार की अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहा है ..युवा आबादी, बेहतर बचत तथा निवेश दरों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था से समन्वय के कारण भारत का मध्यम अवधि में वृद्धि का परिदृश्य सकारात्मक है. पत्रिका के अनुसार हालांकि, भारत के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिसमें गरीबी, भ्रष्टाचार, हिंसा तथा लड़कियों के प्रति भेदभाव, अकुशल बिजली उत्पादन तथा वितरण व्यवस्था आदि शामिल हैं.
व्यापार के मामले में आजादी की श्रेणी में भारत 132वें स्थान पर जबकि संपत्ति अधिकार (55), अनुसंधान (39), प्रौद्योगिकी (94), लाल फीताशाही (139), निवेशक सुरक्षा (32), भ्रष्टाचार (86), व्यक्तिगत आजादी (58) तथा बाजार प्रदर्शन के मामले में 75वें स्थान पर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.