सेंसेक्स 43 अंक टूटा, निफ्टी 7,784 पर बंद

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केदूसरे कारोबारी दिन मंगलवार कोमामूली गिरावटके साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 43.01 अंकटूटकर 25,580.34 केस्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 6.65 अंकगिरकर 7,784.65 पर बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 9:37 AM

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केदूसरे कारोबारी दिन मंगलवार कोमामूली गिरावटके साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 43.01 अंकटूटकर 25,580.34 केस्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 6.65 अंकगिरकर 7,784.65 पर बंद हुआ.

हालांकि, सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 143.41 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 25,766.76 पर खुला.वहीं निफ्टी ने आज के शुरुआती काराेबार के दौरान 7800का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और 39.30 अंक या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 7,830.60 के स्तर को छुआ. ऐसा चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान के मद्देनजर हुआ. इसके अलावा वायदा कारोबारियों की ओर से शार्ट-कवरिंग के मद्देनजर हुआ.

इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार को 537.55 अंक लुढ़ककर 26,000अंक के नीचे बंद हुआ था. सेंसेक्स में यह तीन महीने से अधिक समय की सबसे बड़ी गिरावटथी. चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता तथा पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के कारण यह गिरावट दर्ज की गयी. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में पूरे दिन गिरावट रही और अंत में यह 537.55 अंक या 2.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,623.35 अंक पर बंद हुआथा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 171.90 अंक या 2.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,791.30 अंक पर पहुंच गया था.

Next Article

Exit mobile version