शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर

मुंबई : अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार में आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर रहकर 66.92 रुपये प्रति डॉलर के भाव रहा. कारोबार के शुरुआती दौर में आयातकों की डॉलर मांग बढने से विदेशी मुद्रा का बाह्य प्रवाह अधिक रहा. डीलरों ने बताया कि इसके अलावा चीन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 11:42 AM

मुंबई : अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार में आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर रहकर 66.92 रुपये प्रति डॉलर के भाव रहा. कारोबार के शुरुआती दौर में आयातकों की डॉलर मांग बढने से विदेशी मुद्रा का बाह्य प्रवाह अधिक रहा. डीलरों ने बताया कि इसके अलावा चीन की मुद्रा युआन का 0.51 प्रतिशत अवमूल्यन और उसके परिणामस्वरूप घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आने का भी रुपये पर असर रहा.

हालांकि, विश्व की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर के कमजोर रहने से रुपये का नुकसान कुछ हद तक सीमित रहा. कल के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के समक्ष रुपया 22 पैसे घटकर 66.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. डॉलर के समक्ष रुपये का यह पिछले दो सप्ताह का सबसे निम्न स्तर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version