देश का लग्जरी बाजार 2016 तक 18.3 अरब डालर का होगा

नयी दिल्ली : युवाओं में ब्रांड के प्रति जागरुकता बढ़ाने तथा बड़े शहरों से इतर ऊंची खरीद क्षमता से देश का लग्जरी सामान यानी महंगे उत्पादों का बाजार इस साल 20 प्रतिशत बढ़कर 18.3 अरब डालर पर पहुंच जायेगा. उद्योग मंडल एसोचैम ने एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया है. फिलहाल देश का लग्जरी सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 3:47 PM

नयी दिल्ली : युवाओं में ब्रांड के प्रति जागरुकता बढ़ाने तथा बड़े शहरों से इतर ऊंची खरीद क्षमता से देश का लग्जरी सामान यानी महंगे उत्पादों का बाजार इस साल 20 प्रतिशत बढ़कर 18.3 अरब डालर पर पहुंच जायेगा. उद्योग मंडल एसोचैम ने एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया है.

फिलहाल देश का लग्जरी सामान का बाजार 14.7 अरब डालर है. एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, ‘‘खर्च योग्य आय में बढोतरी, लोगों में ब्रांड जागरुकता बढ़ने दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में उच्च वर्ग की खरीद क्षमता बढ़ने से देश का लग्जरी सामान बाजार बढ़ रहा है.” अध्ययन में कहा गया है कि पांच सितारा होटलों, फाइन डाइनिंग रेस्तरांओं, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, लग्जरी पर्सनल केयर सामान और आभूषण क्षेत्र में 2015 में अच्छा प्रदर्शन किया है.

अध्ययन में कहा गया है कि लग्जरी कारों मुख्य रुप से एसयूवी खंड पर खर्च जारी रहेगा और अगले तीन साल में इस क्षेत्र में 18 से 20 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलेगी. लग्जरी बाजार साल दर साल आधार पर 25 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा. संबंधित खंड में निजी इक्विटी निवेश बढ़ेगा और इससे मौजूदा लग्जरी बाजार का आकार बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version