वर्ष 2016 में नये उत्पाद पेश करेगी मर्सिडीज
नयी दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने पिछले साल भारत में कुल 13,502 वाहन बेचे जबकि इससे पिछले साल उसने भारतीय बाजार में 10,201 वाहन बेचे. इस प्रकार कंपनी ने पिछले साल रिकार्ड बिक्री करते हुये 32 प्रतिशत वृद्धि हासिल की. कंपनी ने कहा है कि वर्ष 2016 में उसकी […]
नयी दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने पिछले साल भारत में कुल 13,502 वाहन बेचे जबकि इससे पिछले साल उसने भारतीय बाजार में 10,201 वाहन बेचे. इस प्रकार कंपनी ने पिछले साल रिकार्ड बिक्री करते हुये 32 प्रतिशत वृद्धि हासिल की. कंपनी ने कहा है कि वर्ष 2016 में उसकी 12 नये उत्पाद पेश करने की योजना है.
कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि जनवरी से दिसंबर 2015 के दौरान उसने 13,502 वाहनों की बिक्री कर भारत में कारोबार शुरु करने के बाद किसी एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक बिक्री का रिकार्ड बनाया है. मर्सिडीज बेंज भारत के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ रोलैंड फोल्गेर ने कहा, ‘‘हमारे अद्वितीय उत्पादों और नेटवर्क विस्तार के साथ- साथ व्यापक सेवा नेटवर्क और वित्तीय कार्यक्रमों के चलते प्रतिकूल बाजार परिवेश और सुस्त अर्थव्यवस्था के बावजूद हमने वृद्धि हासिल की है.”
चेन्नई और दिल्ली के महत्वपूर्ण बाजारों में बिक्री के मोर्चे पर भारी चुनौती के बावजूद कंपनी ने यह मजबूत वृद्धि हासिल की है. वर्ष 2016 की कंपनी की योजना के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2016 के दौरान मर्सिडीज बेंज अपने 12 नये अत्याधुनिक उत्पादों को बाजार में उतारेगी. इनमें से कुछ उत्पादों का भारत में पहले कोई संस्करण नहीं है. इसके अलावा मर्सिडीज बेंज मौजूदा और नये बाजारों में अपने दस नये बिक्री केंद्र खोलेगा.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.