Honda ने कारों के दाम 10,000 रुपये तक बढाये

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये तक बढा दिए हैं. इस तरह से होंडा कार्स भी टोयोटो किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स तथा स्कोडा जैसी उन कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्होंने इस महीने से अपने वाहनों के दाम बढाए हैं. जापान की इस कार कंपनी ने ब्रायो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 11:52 AM

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये तक बढा दिए हैं. इस तरह से होंडा कार्स भी टोयोटो किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स तथा स्कोडा जैसी उन कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्होंने इस महीने से अपने वाहनों के दाम बढाए हैं. जापान की इस कार कंपनी ने ब्रायो के दाम 2,000रुपये बढाये हैं जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत अब 4.27 लाख रुपये से 6.85 लाख रुपये होगी.

इसी तरह होंडा अमेज के दाम 3,500 रुपये बढाए गए हैं और वह अब 5.26 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. कंपनी ने जैज माडल के दाम 4,800 रुपये, मोबिलियो व सिटी के दाम तीन तीन हजार रुपये, प्रीमियम एसयूवी सीआरवी के दाम 10,000 रुपये बढाए हैं. अब इस माडल का दाम 25.23 लाख रुपये हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version