कच्चे तेल में नरमी से खाडी से आने वाला ‘मनीआर्डर” होगा प्रभावित : एसोचैम

नयी दिल्ली : कच्चे तेल में नरमी से खाडी देश की अर्थव्यवस्थाओं के प्रभावित होने के मद्देनजर भारत को आने वाले मनीआर्डर (रेमिटंस यानी विदेशों से भारतीयों द्वारा भेजे जाने वाले धन) पर भारी असर होगा. यह बात आज उद्योग मंडल एसोचैम ने कही. ऐसोचैम के एक विश्लेषण में कहा गया है कि इसका असर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 12:25 PM

नयी दिल्ली : कच्चे तेल में नरमी से खाडी देश की अर्थव्यवस्थाओं के प्रभावित होने के मद्देनजर भारत को आने वाले मनीआर्डर (रेमिटंस यानी विदेशों से भारतीयों द्वारा भेजे जाने वाले धन) पर भारी असर होगा. यह बात आज उद्योग मंडल एसोचैम ने कही. ऐसोचैम के एक विश्लेषण में कहा गया है कि इसका असर केरल में सबसे अधिक देखा जाएगा जहां लगभग हर दूसरा परिवार मनीआर्डर पर निर्भर है जो ज्यादातर खाडी देशों से आता है.

पंजाब, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य भी प्रभावित हो सकते हैं जहां से भारी संख्या में श्रमबल विदेश काम करने जाता है. गौरतलब है कि 110 देशों में फैले करीब दो करोड प्रवासी भारतीयों में से करीब 60-70 लाख खाडी राज्यों में हैं जिनमें से करीब 20 लाख केरल से हैं. उद्योग मंडल ने कहा, ‘‘कच्चे तेल में नरमी से बडे तेल उत्पादकों में कीमत युद्ध शुरू हो गया है और कीमत 11 साल के न्यूनतम स्तर से नीचे आ गई है. खाडी क्षेत्र की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वित्तीय स्थिति पर भारी दबाव है.”

एसोचैम ने कहा, ‘‘इसके अलावा उर्जा क्षेत्र में ताजा निवेश रक गया है और निर्माण, पर्यटन, रीयल एस्टेट, बैंकिंग एवं वित्त जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर नकारात्मक असर हुआ है.”

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version