सड़क निर्माण परियोजनाओं की निगरानी के लिए विमान तैनात करेगा मंत्रालय

नयी दिल्ली: सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राजमार्ग परियोजनाओं, विशेषरूप से मुश्किल इलाकों की परियोजनाओं की निगरानी के लिए 8 से 10 सीट का विमान किराये पर लेगा या खरीदेगा. मंत्रालय ने दीर्घावधि में सड़क निर्माण क्षमता को 100 किलोमीटर प्रतिदिन तथा मार्च अंत तक 30 किलोमीटर प्रतिदिन पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 4:14 PM

नयी दिल्ली: सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राजमार्ग परियोजनाओं, विशेषरूप से मुश्किल इलाकों की परियोजनाओं की निगरानी के लिए 8 से 10 सीट का विमान किराये पर लेगा या खरीदेगा. मंत्रालय ने दीर्घावधि में सड़क निर्माण क्षमता को 100 किलोमीटर प्रतिदिन तथा मार्च अंत तक 30 किलोमीटर प्रतिदिन पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

इसके अलावा मंत्रालय कई बडी परियोजनाएं चला रहा है. इसी के मद्देनजर उसने परियोजनाओं की निगरानी विमान के जरिये करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने से कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सलाहकार सेवाओं के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं जिससे इस बारे में व्यवहार्यता रपट तैयार की जाएगी कि 8 से 10 सीट का दो इंजनों का विमान किराये पर लिया जाना चाहिए या खरीदा जाना चाहिए.”
अधिकारी ने बताया कि सरकार की योजना इस विमान को दिल्ली में रखने की है. व्यवहार्यता अध्ययन तैयार करने के लिए प्रस्ताव 15 जनवरी तक आमंत्रित किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इस कदम का मकसद दूरदराज के कठिन क्षेत्रों में परियोजनाओं की निगरानी करना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version