16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉक्सवैगन प्रमुख ने उत्सर्जन घोटाले पर मांगी माफी

डेट्रायट : फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी मेट्ठियास म्यूलर ने डीजल कार उत्सर्जन परीक्षण में धोखाधड़ी का सितंबर में खुलासा होने के बाद से अपनी पहली अमेरिका यात्रा के दौरान इस हेरा-फेरी के संबंध में माफी मांगी. जर्मनी की कार निर्माता के प्रमुख ने डेट्रायट वाहन प्रदर्शनी के मौके पर कहा, ‘हम जानते हैं कि हमने […]

डेट्रायट : फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी मेट्ठियास म्यूलर ने डीजल कार उत्सर्जन परीक्षण में धोखाधड़ी का सितंबर में खुलासा होने के बाद से अपनी पहली अमेरिका यात्रा के दौरान इस हेरा-फेरी के संबंध में माफी मांगी. जर्मनी की कार निर्माता के प्रमुख ने डेट्रायट वाहन प्रदर्शनी के मौके पर कहा, ‘हम जानते हैं कि हमने यहां अमेरिका में अपने ग्राहकों, जिम्मेदार सरकारी संस्थाओं और आम जनता को बेहद निराश किया है.’ उन्होंने कहा, ‘फॉक्सवैगन में जो हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं.’

साथ ही उन्होंने वादा किया कि वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हालात ठीक करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. म्यूलर ने यह भी कहा कि फॉक्सवैगन ने नये मध्यम आकार का एसयूवी बनाने के लिए अमेरिका में 90 करोड डालर का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बनायी है. इससे करीब 2,000 रोजगार पैदा होंगे. मुख्य कार्यकारी ने कहा, ‘अमेरिका, फॉक्सवैगन समूह के लिए प्रमुख बाजार है और रहेगा.’ साथ ही कहा कि उनकी कंपनी उत्सर्जन घोटाले से पैदा गंभीर संकट से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें