सेंसेक्स 143 अंक लुढ़का, निफ्टी 7,510 पर बंद

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार हफ्ते केदूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 143.01 अंकों की गिरावट के साथ 24,682.03 पर और निफ्टी 53.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,510.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 9:30 AM

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार हफ्ते केदूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 143.01 अंकों की गिरावट के साथ 24,682.03 पर और निफ्टी 53.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,510.30 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.48 अंकों की तेजी के साथ 24871.52 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.40 अंकों की तेजी के साथ 7583.25 पर खुला.

इससे पहले चीन के बाजारों में तेज गिरावट के बीच बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली का दबाव रहाथा और सेंसेक्स 109 अंक टूट कर 19 महीने के निम्न स्तर 24,825.04 अंक पर बंद हुआ था. सूचकांक शुक्रवार को 82.50 अंक मजबूत हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 37.50 अंक या 0.49 प्रतिशत कमजोर होकर 7,563.85 अंक पर बंद हुआथा. पिछले छह कारोबारी सत्रों में यह पांचवां मौका था, जब शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version