चेन्नई कारखाने के लिए खरीददार ढूंढेगी नोकिया

नई दिल्ली: फिनलैंड की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने कहा है कि सरकार के साथ कर विवाद के चलते अगर वह चेन्नई में अपनी विनिर्माण इकाई को माइक्रोसाफ्ट को स्थानांतरित नहीं कर पाई तो वह इसके लिए दूसरा खरीददार ढूंढेगी. अमेरिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने सितंबर में नोकिया कि उपकरण तथा सेवा कारोबार को खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 12:23 PM

नई दिल्ली: फिनलैंड की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने कहा है कि सरकार के साथ कर विवाद के चलते अगर वह चेन्नई में अपनी विनिर्माण इकाई को माइक्रोसाफ्ट को स्थानांतरित नहीं कर पाई तो वह इसके लिए दूसरा खरीददार ढूंढेगी. अमेरिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने सितंबर में नोकिया कि उपकरण तथा सेवा कारोबार को खरीदने के लिए 7.2 अरब डालर का सौदा किया था. चेन्नई का कारखाना भी इस सौदे का भाग है जिसमें लगभग 8000 कर्मचारी हैं.

नोकिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर 12 दिसंबर से पहले कर विवाद नहीं सुलझता है तो नोकिया साल भर के लिएमाइक्रोसाफ्टको विनिर्माण सेवाओं का अनुबंध देने पर विचार करेगी. अधिकारी ने कहा कि चूंकिमाइक्रोसाफ्टसौदे के बाद यह इकाई नोकिया के लिए किसी काम की नहीं रहेगी इसलिए वह कोई दूसरा खरीददार तलाशेगी.

नोकिया ने मुकद्दमा लड़ने के लिये सरकार के समक्ष 700 करोड़ रपये जमा कराने की भी पेशकश की है. इसके साथ ही कंपनी की वह पेशकश भी बरकरार है जिसमें उसने कहा है कि यदि प्रशासन उसे चेन्नई संयंत्र को बेचने की अनुमति देता है तो नोकिया इसकी बिक्री से प्राप्त राशि जमा कराने को तैयार है जो करीब 2,250 करोड रपये हो सकती है. उन्होंने कहा ‘‘इस सौदे को पूरा करने के लिये हम भरसक प्रयास करेंगे. लेकिन हमने माइक्रोसॉफ्ट के साथ यह भी सहमति जताई है कि यदि कारखाने की संपत्ति उन्हें हस्तांतरित नहीं हो पाई तो फिर हम रियायती अवधि के लिये ठेके पर विनिर्माण सेवाओं की पेशकश करेंगे और ऐसा करते समय हम जितना संभव हो सकेगा उतने कर्मचारियों के लिये रोजगार उपलब्ध करायेंगे.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version