रसोई गैस की कीमत में 3.46 रुपये की बढोत्तरी

नयी दिल्ली:महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक बुरी खबर है. एलपीजी सिलेंडर 3.46 रुपये महंगा हो गया है. डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है. ऐसी खबरें पहले ही आ रहीं थी कि विधानसभा चुनावों के बाद रसोईगैस की कीमत में सात रुपये तक की बढोत्तरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 4:31 PM

नयी दिल्ली:महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक बुरी खबर है. एलपीजी सिलेंडर 3.46 रुपये महंगा हो गया है. डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है. ऐसी खबरें पहले ही आ रहीं थी कि विधानसभा चुनावों के बाद रसोईगैस की कीमत में सात रुपये तक की बढोत्तरी होगी.

महंगाई के कारण चार राज्य में मिली हार से यूपीए सरकार ने लगता है सबक नहीं लिया है. कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने आम आदमी को महंगाई का एक और झटका देते हुए सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है. डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी के चलते अब एलपीजी सिलेंडर 3.46 रुपये महंगे मिलेंगे. नई कीमतें आज से ही लागू होंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version