TCS का तिमाही शुद्ध लाभ 14.2 प्रतिशत बढ़कर 6,083 करोड़ रुपये

मुंबई : देश की सबसे बडी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में 14.2 प्रतिशत बढकर 6,083 करोड रुपये पहुंच गया. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,328 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था. आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ 7,276 करोड़ रुपये रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:57 PM

मुंबई : देश की सबसे बडी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में 14.2 प्रतिशत बढकर 6,083 करोड रुपये पहुंच गया. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,328 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था. आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ 7,276 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 11.7 प्रतिशत बढकर 27,364 करोड रुपये पहुंच गयी जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 24,501 करोड़ रुपये थी.

टीसीएस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी एन. चन्द्रशेखरन ने कहा, ‘‘ साल की यह तिमाही पारंपरिक रूप से कमजोर रहती है, लेकिन इस दौरान हमारे सभी उद्योग खंडों में वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि इस दौरान चेन्नई बाढ का असर देखा गया.’ उन्होंने कहा, ‘‘ स्थिर विनिमय दर के संदर्भ में हमारे अंतरराष्ट्रीय कारोबार में अच्छी वृद्धि दर्ज की गयीजिसमें प्रमुख बाजारों में अमेरिका और यूरोप का अच्छा योगदान रहा और लातिन अमेरिका की वृद्धि वाला बाजार साबित हुआ.’ चन्द्रशेखरन ने कहा कि डिजिटल कारोबार 2016 में एंटरप्राइज आईटी के लिए निरंतर ध्यान का केंद्र बना रहा क्योंकि ग्राहकों ने एक वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए सक्रियता दिखाई.
‘‘ आय में डिजिटल कारोबार के 13.7 प्रतिशत योगदान के साथ यह खंड तेजी से बढ रहा है और टीसीएस ग्राहकों के साथ साझीदारी में एक प्रभावी भूमिका निभा रही है.’ टीसीएस ने कहा कि यह वृद्धि ‘व्यापक रूप में’ रही और सभी उद्योग खंडों ने पिछली तिमाही की तुलना में वृद्धि दर्ज की। इन क्षेत्रों में जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य, विनिर्माण एवं हाई-टेक में वृद्धि सबसे तेज रही.
कंपनी ने एक रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 5.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया. कंपनी का प्रति शेयर लाभ 31.01 रुपये रहा.
सेवा क्षेत्रों में ढांचागत सेवाएं एवं बीपीएस ने कारोबार वृद्धि की अगुवाई की. कंपनी ने कहा कि उसने आलोच्य तिमाही में सकल रूप से नए 22,118 कर्मचारी भर्ती किए, जबकि शुद्ध भर्ती 9,071 कर्मचारी रही. इससे कर्मचारियों की कुल संख्या बढकर 3,44,691 पहुंच गयी. टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष व वैश्विक प्रमुख (एचआर:)अजय मुखर्जी ने कहा, ‘‘ कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए जारी हमारे प्रयास ने रंग दिखाया और तीसरी तिमाही में कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या घटी.’ उन्होंने कहा, ‘‘ कारोबार में मजबूत वृद्धि के मद्देनजर नयी नियुक्तियां जारी हैं और हमने डिजिटल कौशल के निर्माण में निवेश जारी रखा है एवं 70,000 से अधिक टीसीएस कर्मियों को इस साल नयी प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
‘ कंपनी ने कहा कि 10 करोड़ डॉलरवाले ग्राहकों की संख्या 1 बढकर 34 पहुंच गयी और 2 करोड़ डॉलर वाले ग्राहकों की संख्या 2 बढकर 173 पहुंच गयी. टीसीएस के मुख्य वित्तीय अधिकारी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी ने प्रामाणिक मार्जिन निष्पादन के लिए सख्ती एवं अनुशासन के साथ परिचालन किया और एक चुनौतीपूर्ण तिमाही में शानदार नकदी प्रवाह का सृजन किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version