रिजर्व बैंक को केवल कागजी शेर न समझा जाए: राजन
मुंबई: बैंकों को जानबूझ कर कर न चुकाने वालों के खिलाफ सख्ती के लिए ललकारने वाले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख गवर्नर रघुराम राजन ने अपने सहयोगियों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि केंद्रीय बैंक को सिर्फ ‘कागजी शेर’ न समझा जाए.उन्होंने कहा कि बैंकों के सथ गडबडी करने वाले अमीर […]
मुंबई: बैंकों को जानबूझ कर कर न चुकाने वालों के खिलाफ सख्ती के लिए ललकारने वाले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख गवर्नर रघुराम राजन ने अपने सहयोगियों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि केंद्रीय बैंक को सिर्फ ‘कागजी शेर’ न समझा जाए.उन्होंने कहा कि बैंकों के सथ गडबडी करने वाले अमीर या ताकतवर लोगों को भी न बख्शा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यह विचार करने की जरुरत है कि विनियमित इकाइयों में लचर तौर तरीकों के खिलाफ ‘अधिक सख्ती’ की जरुरत नहीं है ताकि बाद में ये कोई घोटाले के रूप में सामने न आएं. अकादमिक क्षेत्र से बैंकिंग क्षेत्र में आए रिजर्व बैंक के गवर्नर ने केंद्रीय बैंक के समस्त कर्मचारियों को नए साल के संदेश में राजन ने कहा है कि ‘ अक्सर कि अक्सर हमारे देश की सरकार को ‘‘कमजोर सरकार’ कहा जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.