16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी भारत के बाद अब उत्तर भारत के बाजार पर कुचिना कंपनी की नजर

कोलकाता : मोड्यूलर चिमनी व किचन के सभी उत्पादों का निर्माण करनेवाली कंपनी कुचिना ने दो वर्षों में पूरे भारत में विस्तार के साथ-साथ 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है. पूर्वी भारत में अपने वर्चस्व के बाद अब उत्तरी भारत के चंडीगढ़, लुधियाना, नोएडा, गुडगांव, मुंबई, पुणे इत्यादि में भी कारोबार विस्तार […]

कोलकाता : मोड्यूलर चिमनी व किचन के सभी उत्पादों का निर्माण करनेवाली कंपनी कुचिना ने दो वर्षों में पूरे भारत में विस्तार के साथ-साथ 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है. पूर्वी भारत में अपने वर्चस्व के बाद अब उत्तरी भारत के चंडीगढ़, लुधियाना, नोएडा, गुडगांव, मुंबई, पुणे इत्यादि में भी कारोबार विस्तार का लक्ष्य रखा है.

कुचिना के निदेशक नमित बाजोरिया ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कंपनी का कारोबार प्रत्येक वर्ष 40 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. कंपनी ने 2015-16 के दौरान 200 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 2016-17 के दौरान 300 करोड़ व 2016-17 के दौरान 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि किचन के सभी उत्पादों को एक छत के नीचे लाना उनका लक्ष्य है.
कंपनी मोड्यूलर चिमनी के साथ-साथ किचन एपलाइंसेस जैसे हॉब, वाटर प्यूरिफाइर, ओवन, डिश वाटर, अारओ वाटर ट्रीटमेंट तथा स्मॉल एप्लाइंसेस आदि की भी बिक्री कर रही है. सभी उत्पादों की अलग-अलग सेग्मेंट में अलग वितरकों द्वारा बिक्री की जा रही है, क्योंकि सभी उत्पादों की प्रतियोगिता अलग-अलग कंपनियों के साथ है. कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार व मोड्यूल किचन के क्षेत्र में विस्तार की बदौलत अपने कारोबार का लक्ष्य हासिल करेगी. श्री बाजोरिया ने कहा कि फिलहाल कंपनी मोड्यूलर किचन का निर्माण कोलकाता में होता है.
कंपनी ने पूरे भारत में अपने उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए उत्तर भारत में निर्माण इकाई लगाने का निर्णय किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने वितरकों के नेटवर्क को भी मजबूत किया है. फिलहाल पूरे भारत में कंपनी के किचन के उत्पादों में भागीदारी 15 फीसदी है, जबकि पूर्वी भारत में कंपनी के किचन उत्पादों की भागीदारी 85 फीसदी है. कंपनी का कारोबार 35 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. पूर्वी भारत में कंपनी ने 100 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि मोड्यूलर किचन में कंपनी ने थर्ड जेनरेशन ऑटो क्लीनिंग के साथ चिमनी में एलसीडी स्क्रीन भी लगाया है, ताकि महिलाएं किचन के काम के साथ-साथ सीरियल का भी लुत्फ उठा सकें. कुचिना पहली कंपनी है, जिसने थर्ड जेनरेशन के उत्पाद बाजार में उतारे हैं तथा शीघ्र ही चौथे जेनरेशन के उत्पाद बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें