13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया से 2016 में बडी संख्या में रोजगार पैदा होंगे: क्लिकजाब्स

नयी दिल्ली: पिछले वर्ष मोदी सरकार द्वारा की गई डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी पहल के नतीजे इस साल दिखने शुरू हो गए हैं और देश में स्टार्टअप्स और ई-कॉमर्स उद्योग में रोजगार के अवसर तेजी से बढे हैं. क्लिक जॉब्स डॉट कॉम के अध्ययन में ये निष्कर्ष सामने आए हैं.फर्म के मुताबिक, […]

नयी दिल्ली: पिछले वर्ष मोदी सरकार द्वारा की गई डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी पहल के नतीजे इस साल दिखने शुरू हो गए हैं और देश में स्टार्टअप्स और ई-कॉमर्स उद्योग में रोजगार के अवसर तेजी से बढे हैं. क्लिक जॉब्स डॉट कॉम के अध्ययन में ये निष्कर्ष सामने आए हैं.फर्म के मुताबिक, वर्ष 2016 में रोजगार के बाजार में करीब 12 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी। वर्ष 2015 में सबसे अधिक नौकरियों का सृजन करने वाले क्षेत्रों में आईटी, ई-कॉमर्स, दूरसंचार, खुदरा, ढांचागत क्षेत्र, स्वास्थ्य व फार्मा, बैंकिंग एवं वित्त, मीडिया व मनोरंजन और शिक्षा क्षेत्र शामिल रहे.

अध्ययन में कहा गया है कि इस साल निजी क्षेत्र में नए कर्मचारियों की भर्ती की वृद्धि दर 45 प्रतिशत रह सकती है, जबकि वेतन वृद्धि की दर 20-30 प्रतिशत रहने का अनुमान है.क्लिक जॉब्स डॉट कॉम के निदेशक सौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘ डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया भारत सरकार की ऐसी पहल है जिसकी वजह से देश के नौकरी के बाजार में बडा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस साल विमानन उद्योग, मीडिया व मनोरंजन, शिक्षा, आईटी और ई-कामर्स में तेज वृद्धि रहने की संभावना है.”

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें