सेंसेक्स 81 अंक टूटा, निफ्टी 7,536 पर बंद

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केचौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 81.14 अंक की गिरावट के साथ 24,772.97 पर और निफ्टी 25.60 अंक की गिरावट के साथ 7,536.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 9:32 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केचौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 81.14 अंक की गिरावट के साथ 24,772.97 पर और निफ्टी 25.60 अंक की गिरावट के साथ 7,536.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 365.08 अंक या 1.46 प्रतिशत कीगिरावट के साथ 24,489.03 पर खुला और 81.14 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 24,772.97 पर बंद हुआ.

जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 118.60 अंक या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,443.80 पर खुला और 25.60 अंकों या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 7,536.80 पर बंद हुआ.

इससे पहले शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को उछाल के साथ बंद हुआ था. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 172 अंकों की बढ़त के साथ 24,854 पर और निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 7,562 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स सुबह 122.61 अंकों की तेजी के साथ 24,804.64 पर खुला और 172 अंकों या 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 24,854 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,957 के ऊपरी और 24,388 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, निफ्टी 47.60 अंकों की तेजी के साथ 7,557.90 पर खुला और 52 अंकों या 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 7,562 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,591 के ऊपरी और 7,426 के निचले स्तर को छुआ.

Next Article

Exit mobile version