29 फरवरी को पेश किया जायेगा आम बजट : जयंत सिन्हा
नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि वर्ष 2016 17 का आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा. 29 फरवरी को सोमवार का दिन है. उन्होंने कहा कि नये बजट पर वित्तमंत्री पर किसानों की सुविधाओं का खास ख्याल रखने का दबाव है. वित्त राज्य मंत्री ने कहा […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि वर्ष 2016 17 का आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा. 29 फरवरी को सोमवार का दिन है. उन्होंने कहा कि नये बजट पर वित्तमंत्री पर किसानों की सुविधाओं का खास ख्याल रखने का दबाव है.
वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि सूखे की मार झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए वित्तमंत्री ठोस कदम उठायेंगे. केंद्र सरकार ने आगामी बजट के लिए आम लोगों की राय भी मांगी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.