आइडिया ने और चार राज्यों में 4जी सेवा शुरू की

नयी दिल्ली: आइडिया सेलुलर ने और चार राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा में 4जी मोबाइल सेवाएं आज शुरू की. इसके अलावा, कंपनी की योजना बाकी तीन दूरसंचार सर्किलों-महाराष्ट्र व गोवा, पूर्वोत्तर और ओडिशा में इस साल मार्च तक इस हाईस्पीड सेवा का शुरू करने की है. कंपनी ने पिछले साल 23 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 5:59 PM

नयी दिल्ली: आइडिया सेलुलर ने और चार राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा में 4जी मोबाइल सेवाएं आज शुरू की. इसके अलावा, कंपनी की योजना बाकी तीन दूरसंचार सर्किलों-महाराष्ट्र व गोवा, पूर्वोत्तर और ओडिशा में इस साल मार्च तक इस हाईस्पीड सेवा का शुरू करने की है. कंपनी ने पिछले साल 23 दिसंबर को दक्षिण भारत के चार दूरसंचार सर्किलों-आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 4जी सेवाएं शुरू की थीं.

आइडिया ने कहा कि ‘‘उसने भारत में और चार राज्यों जिसके दायरे में तीन दूरसंचार सर्किलें आती हैं:- छत्तीसगढ, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में हाईस्पीड 4जी एलटीई सेवाएंशुरूकी हैं. इसके साथ कंपनी ने सात सेवा सर्किलों में अपनी 4जी एलटीई सेवाओं का विस्तार कर लिया है.’ आइडिया ने एक बयान में कहा कि उसकी 4जी एलटीई सेवाएं जनवरी के अंत तक इन सात दूरसंचार सेवा सर्किलों में सभी 183 कस्बों में उपलब्ध हो जाएंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version