इन्फोसिस के निदेशक मंडल में शामिल हुई जयंत सिन्हा की पत्नी

नयी दिल्ली: इन्फोसिस ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीता कुमार सिन्हा को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई है. नियामकीय सूचना में देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी ने कहा कि उसने डा. पुनीता कुमार सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 9:21 PM

नयी दिल्ली: इन्फोसिस ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीता कुमार सिन्हा को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई है. नियामकीय सूचना में देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी ने कहा कि उसने डा. पुनीता कुमार सिन्हा को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया। नियुक्ति 14 जनवरी, 2016 से प्रभावी मानी जाएगी.

पुनीता पैराडिग्म एडवाइजर्स की संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं. यह कंपनी एक स्वतंत्र निवेश परामर्श तथा प्रबंधन कंपनी है. वह वरिष्ठ सलाहकार तथा कई कंपनियों में बतौर स्वतंत्र निदेशक काम कर रही हैं.उनके पति केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री हैं.कंपनी की 2014-15 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार एक इन्फोसिस के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक को एक करोड रुपये सालाना तथा अन्य पारितोषिक मिलेगा. बहरहाल, कंपनी के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना की जा रही है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version