महिंद्रा ने पेश की 4.42 लाख रुपये की एसयूवी ‘KUV 100”

चाकन: वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा ने आज विशेष तौर पर पहली बार कार खरीदने वालों और युवाओं को ध्यान में रखकर एक काम्पैक्ट एसयूवी, ‘केयूवी 100′ पेश की है जिसकी कीमत 4.42 लाख रुपये है. यह पेट्रोल खंड में कंपनी की पहली कार है. कंपनी ऐसे खरीदारों को ध्यान में रख रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 4:31 PM

चाकन: वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा ने आज विशेष तौर पर पहली बार कार खरीदने वालों और युवाओं को ध्यान में रखकर एक काम्पैक्ट एसयूवी, ‘केयूवी 100′ पेश की है जिसकी कीमत 4.42 लाख रुपये है. यह पेट्रोल खंड में कंपनी की पहली कार है. कंपनी ऐसे खरीदारों को ध्यान में रख रही है जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और हुंदै की ग्रैंड आई10 जैसी हैचबैक एसयूवी खरीदना चाहते हों. महिंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि केयूवी100 की कीमत 4.42 लाख रुपये से 6.76 लाख रुपये के बीच है.

कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयंका ने कहा कि पिछले चार साल से एसयूवी विनिर्माण की प्रकिय्रा चल रही थी. मुख्य कार्यकारी प्रवीण शाह ने कहा कि उसने परियोजना में 1,200 करोड रुपये का निवेश किया है. कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि 2002 में स्कॉर्पियो पेश करना कंपनी के लिए पहला मोड़ था और केयूवी100 दूसरा .

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version