हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध लाभ 22 % घटा

नयी दिल्ली: रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूए) का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2015 को समाप्त तीसरी तिमाही में 22.42 प्रतिशत घटकर 971.40 करोड़ रुपये रह गया. मौजूदा वित्त वर्ष में यह लगातार दूसरी तिमाही है जिसमें कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी का कहना है कि उत्पाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 7:19 PM

नयी दिल्ली: रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूए) का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2015 को समाप्त तीसरी तिमाही में 22.42 प्रतिशत घटकर 971.40 करोड़ रुपये रह गया. मौजूदा वित्त वर्ष में यह लगातार दूसरी तिमाही है जिसमें कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी का कहना है कि उत्पाद शुल्क प्रोत्साहन समाप्त होने तथा कीमतों में गिरावट का प्रतिकूल असर उसके मुनाफे पर पड़ा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2014-15 की अक्तूबर दिसंबर तिमाही में 1252.17 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

कंपनी का कहना है कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के नकदी भंडार से 2187.33 करोड रुपये‘लाभ व हानि मद’ में डालने की अनुमति दी है. एचयूएल ने बीएसई को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 3.21 प्रतिशत बढकर 7,822.86 करोड़ रुपये रही. यह गत वर्ष की समान तिमाही में 7,579.18 करोड़ रुपये रही थी. एचयूएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने संवाददाताओं से कहा कि उत्पाद शुल्क प्रोत्साहनों के समाप्त होने तथा कीमतों में गिरावट का प्रतिकूल असर, अगली तिमाही में भी कंपनी के परिणामों पर रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version