हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध लाभ 22 % घटा
नयी दिल्ली: रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूए) का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2015 को समाप्त तीसरी तिमाही में 22.42 प्रतिशत घटकर 971.40 करोड़ रुपये रह गया. मौजूदा वित्त वर्ष में यह लगातार दूसरी तिमाही है जिसमें कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी का कहना है कि उत्पाद […]
नयी दिल्ली: रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूए) का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2015 को समाप्त तीसरी तिमाही में 22.42 प्रतिशत घटकर 971.40 करोड़ रुपये रह गया. मौजूदा वित्त वर्ष में यह लगातार दूसरी तिमाही है जिसमें कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी का कहना है कि उत्पाद शुल्क प्रोत्साहन समाप्त होने तथा कीमतों में गिरावट का प्रतिकूल असर उसके मुनाफे पर पड़ा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2014-15 की अक्तूबर दिसंबर तिमाही में 1252.17 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.