सभी ग्राहकों के लिए बीएसएनएल की मोबाइल कॉल दरें 80 प्रतिशत सस्ती
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को अपने मोबाइल कॉल दरों में 80 प्रतिशत तक की कटौती करने वाले स्कीम का एलान किया. कंपनी के फैसले के अनुसार, 80 प्रतिशत की कमी वाली दर से मौजूदा ग्राहक भी लाभान्वित होंगे. यह स्कीम आज यानी 16 जनवरी से प्रभावी होगी. इससे […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को अपने मोबाइल कॉल दरों में 80 प्रतिशत तक की कटौती करने वाले स्कीम का एलान किया. कंपनी के फैसले के अनुसार, 80 प्रतिशत की कमी वाली दर से मौजूदा ग्राहक भी लाभान्वित होंगे. यह स्कीम आज यानी 16 जनवरी से प्रभावी होगी.
इससे पहले कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए इस स्कीम की घोषणा की थी. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि पूर्व में बीएसएनएल ने अपने केवल नए प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए कॉल दर 80 प्रतिशत तक घटाई थी और अब इस स्कीम का विस्तार करते हुए इसमें मौजूद प्रीपेड ग्राहकों को भी शामिल किया गया है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि कॉल दरें प्रति मिनट और प्रति सेकेंड दोनों ही बिलिंग प्लान के लिए घटाई गयी हैं. बीएसएनएल बोर्ड के निदेशकउपभोक्तामोबिलिटीआरकेमित्तल ने कहा,हमारी शुल्क दरें उद्योग में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी हैं. दो नएविशेषटैरिफ वाउचर्स भी लांच किये गये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.