विप्रो को 2234 करोड़ रुपये का मुनाफा

नयी दिल्‍ली : वित्त वर्ष 2015-2016 की तीसरी तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2234 करोड़ रुपये रहा. तीसरी तिमाही में विप्रो की की कंसोलिडेटेड बिक्री 12952 करोड़ रुपये हुई. तीसरी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेज की आय 12314 करोड़ रुपये हो गयी है. वित्त वर्ष 2015-2016 की तीसरी तिमाही में विप्रो की आईटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:07 AM

नयी दिल्‍ली : वित्त वर्ष 2015-2016 की तीसरी तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2234 करोड़ रुपये रहा. तीसरी तिमाही में विप्रो की की कंसोलिडेटेड बिक्री 12952 करोड़ रुपये हुई. तीसरी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेज की आय 12314 करोड़ रुपये हो गयी है. वित्त वर्ष 2015-2016 की तीसरी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेज की आय 12043 करोड़ रुपये रही थी.

वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेज का डॉलर राजस्व 183.88 करोड़ डॉलर हो गया है इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेज का डॉलर राजस्व 183.19 करोड़ डॉलर रहा था. वित्त वर्ष 2015-2016 की तीसरी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेज का एबिटा 2482 करोड़ रुपये हो गया है.

दूसरी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेज का एबिटा 2495.2 करोड़ डॉलर रहा था. वित्त वर्ष 2015-2016 की तीसरी तिमाही में विप्रो के बीपीओ बिजनेस का एट्रीशन रेट 9.9 फीसदी हो गया है जबकि इससे पिछली तिमाही में बीपीओ बिजनेस का एट्रीशन रेट 10.2 फीसदी रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version