शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 210 अंक टूटा
मुंबई: रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच चौतरफा बिकवाली दबाव से शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 210 अंक टूट गया. सोमवार को सर्वकालिक उच्च स्तर छूने वाला बीएसई सेंसेक्स आज 210.03 अंक की गिरावट के साथ 20,715.58 अंक पर […]
मुंबई: रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच चौतरफा बिकवाली दबाव से शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 210 अंक टूट गया.
सोमवार को सर्वकालिक उच्च स्तर छूने वाला बीएसई सेंसेक्स आज 210.03 अंक की गिरावट के साथ 20,715.58 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में 2,610 में से 1,575 कंपनियों का शेयर भाव गिरने से निवेशकों का धन 75,000 करोड़ रपये कम हो गया.चार दिनों में सेंसेक्स 611 अंक गंवा चुका है.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 68.65 अंक नीचे 6,168.40 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 117.37 अंक नीचे 12,315.20 अंक पर आ गया.
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें सबसे अधिक झटका आईसीआईसीआई बैंक, भेल और टाटा पावर को लगा। इनके अलावा, कैपिटल गुड्स व रीयल एस्टेट शेयर भी मुनाफा वसूली के शिकार हुए.एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने कहा, ‘‘ जहां वृद्धि में स्थिरता आ रही है, यह नरम बना हुआ है. हालांकि, रिजर्व बैंक के लिए मुख्य चिंता मुद्रास्फीति को लेकर है और रिजर्व बैंक अगले सप्ताह नीतिगत दर में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है.’’Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.