रसोई गैस 250 रुपये महंगा करने का सुझाव

नयी दिल्ली : योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट पारेख की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने डीजल के दाम में पांच रुपये, मिट्टी तेल के दाम में चार रुपये लीटर तथा रसोई गैस सिलिंडर में 250 रुपये की वृद्धि का सुझाव दिया है. इस पर पेट्रोलियम मंत्री मोइली ने संकेत दिया कि प्रस्ताव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 7:20 PM

नयी दिल्ली : योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट पारेख की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने डीजल के दाम में पांच रुपये, मिट्टी तेल के दाम में चार रुपये लीटर तथा रसोई गैस सिलिंडर में 250 रुपये की वृद्धि का सुझाव दिया है. इस पर पेट्रोलियम मंत्री मोइली ने संकेत दिया कि प्रस्ताव को हल्का और उपभोक्ताओं के हित में संतुलित रुख अपनाया जायेगा.

समिति ने सब्सिडी बोझ कम करने के लिए सब्सिडीयुक्त गैस सिलिंडरों की संख्या चरणबद्ध तरीके से साल में नौ से घटा कर छह करने का सुझाव दिया है. मोइली ने कहा कि आर्थिक रूप से यह सही निर्णय है, लेकिन कितना व्यावहारिक है और किस तरह इसे लागू किया जा सकता है, इस पर विचार करना होगा.

मोइली ने कहा कि डीजल के दाम में 50 पैसे लीटर की वृद्धि जारी रहेगी. चुनाव नतीजों से यूपीए सरकार नहीं चलेगी या कांग्रेस भयभीत नहीं होगी. ये निर्णय राष्ट्रहित में किये गये और हम देश तथा उसकी जनता के हित में बेहतर कदम उठाते रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version