15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौने दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : भारतीय शेयर बाजाद में दिन की जबरदस्त गिरावट के बाद दोपहर में निचले स्तर से मामूली सुधार आया. सेंसेक्स जहां 392 अंक गिरकर 24087 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 116 अंक गिर कर 7318 अंक पर बंद हुआ. बाजार में यह गिरावट लगभग पौने दो प्रतिशत की है. दोपहर का हाल बंबई […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजाद में दिन की जबरदस्त गिरावट के बाद दोपहर में निचले स्तर से मामूली सुधार आया. सेंसेक्स जहां 392 अंक गिरकर 24087 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 116 अंक गिर कर 7318 अंक पर बंद हुआ. बाजार में यह गिरावट लगभग पौने दो प्रतिशत की है.

दोपहर का हाल

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले 21 महीने में पहली बार 24,000 के स्तर से नीचे आया है. आज मध्याह्न कारोबार में यह 481 अंक टूटकर 23,998.65 पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाने से बाजार में बिकवाली का जोर रहा. एनएसई-निफ्टी भी दो जून 2014 के बाद पहली बार 7,300 के स्तर से नीचे आ गया. वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16 मई 2014 के बाद 24,000 अंक से नीचे आया है. अमेरिकी डालर के मुकाबले रपया भी गिरकर 68 के स्तर से नीचे पहुंच गया. डालर के समक्ष रपए के 28 महीने के न्यूनतम स्तर, 68.06 पर आने से भी बाजार का रुझान प्रभावित हुआ. सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 481.19 अंक या 1.96 प्रतिशत गिरकर 23,998.65 पर आ गया. सूचकांक कल 291.47 की तेजी के साथ बंद हुआ था.

सुबह का हाल

मंगलवार काे भारतीय शेयर बाजार में दिखी खुशी बुधवार काे शुरुआती कारोबार में ही काफूर हो गयी. शुरुआती मिनटों में ही दोनों अहम सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी में लगभग पौने दो प्रतिशत की गिरावट आ गयी. बाजार में इस गिरावट का कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था की मंदी व प्रमुख बाजारों का खराब प्रदर्शन है.

आज मिडकैप व स्मॉल कैप शेयरों में जोरदार गिरावट आयी है. दिन के साढ़े दस बजे के आसपास सेंसेक्स 401 अंक की गिरावट के साथ 24077 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 123 अंक की गिरावट के साथ 7311 अंक पर कारोबार कर रहा है. दोनों सूचकांक में यह 1.66 प्रतिशत की गिरावट है.

आज बैंक, मेटल, ऑटो सेक्टर में गिरावट दिख रही है. आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आदित्य बिड़ला नुवा लिमिटेड में देखने को मिली है. इसके शेयर 52 प्रतिशत तक टूटे हैं. वहीं, सन टीवी, डेन नेटवर्क, वेदांता लिमिटेड, फाइनोलेक्स केबल लिमिटेड के शेयर भी जबरदस्त टूटे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें