TVS ने 200 सीसी की मोटरसाइकिल पेश की, कीमत 89,000 रुपये

चेन्नई: टीवीएस मोटर्स ने अपाचे आरटीआर 200 मोटरबाइक आज पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 88,990 रपये है. महंगे खंड में अपनी बाजार स्थिति सुधारने के लिये कंपनी ने नई मोटरसाइकिल पेश की है. इस मौके पर टीवीएस ने विक्टर को नये रूप में पेश किया. संवाददाता सम्मेलन में टीवीएस मोटर कंपनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 8:08 PM

चेन्नई: टीवीएस मोटर्स ने अपाचे आरटीआर 200 मोटरबाइक आज पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 88,990 रपये है. महंगे खंड में अपनी बाजार स्थिति सुधारने के लिये कंपनी ने नई मोटरसाइकिल पेश की है. इस मौके पर टीवीएस ने विक्टर को नये रूप में पेश किया.

संवाददाता सम्मेलन में टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी के लिये दो मोटरसाइकिल पेश करना महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने दोपहिया उद्योग में अपनी हिस्सेदारी बढाने का लक्ष्य रखा है.” उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इस साल मोटरसाइकिल खंड में बाजार हिस्सेदारी 3.0 प्रतिशत बढाकर 10 प्रतिशत करने का लक्ष्य है.” श्रीनिवासन ने कहा कि अपाचे 200 पेश करने के साथ प्रीमियम खंड में हम अपनी बाजार हिस्सेदारी मौजूदा 17 प्रतिशत से बढाकर 22 प्रतिशत करने की उम्मीद कर रहे हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version