फोर्ड ने नयी एंडेवर पेश की, शुरुआती कीमत 24.75 लाख रुपये
मुंबई: फोर्ड इंडिया ने पूरी तरह से नया प्रीमियम एसयूवी एंडेवर आज पेश किया। इसे पहली बार घुटनों के लिए एयरबैग के साथ 2200 सीसी और 3200 सीसी इंजन क्षमता के दो संस्करण में पेश किया गया है.इन माडलों की कीमत 24.75 लाख रुपये से 27.7 लाख रुपये के बीच है और ये टोयोटा की […]
मुंबई: फोर्ड इंडिया ने पूरी तरह से नया प्रीमियम एसयूवी एंडेवर आज पेश किया। इसे पहली बार घुटनों के लिए एयरबैग के साथ 2200 सीसी और 3200 सीसी इंजन क्षमता के दो संस्करण में पेश किया गया है.इन माडलों की कीमत 24.75 लाख रुपये से 27.7 लाख रुपये के बीच है और ये टोयोटा की फार्च्यूनर से मुकाबला करेंगे.एंडेवर अमेरिकी कार कंपनी के सबसे सफल माडलों में से एक रहा है.
आगामी दिल्ली आटो एक्सपो में नए माडल पेश करने के संबंध में फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नाइजेल हैरिस ने कहा कि कंपनी इस आटो एक्सपो में एक नया माडल पेश करेगी. लेकिन उन्होंने इसका नाम बताने से इनकार किया. हालांकि बाजार में अटकलें हैं कि कंपनी आटो एक्सपो में मस्टंग पेश कर सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.