बाजार में गिरावट” बाजार की समस्या है, अर्थव्यवस्था की नहीं : राजन
दावोस: वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच भारत और कुछ अन्य उभरते बाजारों में गिरावट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि यह गिरावट वास्तव में बाजार की समस्या है, अर्थव्यवस्था की नहीं.राजन ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में यह भी कहा कि ‘‘हालांकि बाजार की […]
दावोस: वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच भारत और कुछ अन्य उभरते बाजारों में गिरावट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि यह गिरावट वास्तव में बाजार की समस्या है, अर्थव्यवस्था की नहीं.राजन ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में यह भी कहा कि ‘‘हालांकि बाजार की समस्या वास्तविक अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचा सकती है.” राजन ने कहा कि उभरते बाजारों में भारी प्रवाह हुआ है लेकिन लोगों को यह भी समझना चाहिए कि उभरते बाजारों में भारी बदलाव हो रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में एक बडा ऑनलाइन बाजार है, जिसके जरिये छोटे शहरों और गांवों के लोग ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.