15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 20 महीने में पहली बार 24,000 अंक से नीचे बंद हुआ

मुंबई :बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट का दौर आज भी जारी रहा जहां सेंसेक्स लुढक कर 20 महीने में पहली बार 24000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया और 100 अंक की गिरावट दर्शाता हुआ 23,962.21 अंक पर बंद हुआ.कारोबारियों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में […]

मुंबई :बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट का दौर आज भी जारी रहा जहां सेंसेक्स लुढक कर 20 महीने में पहली बार 24000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया और 100 अंक की गिरावट दर्शाता हुआ 23,962.21 अंक पर बंद हुआ.कारोबारियों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट के बीच एशियाई बाजारों में सतत बिकवाली का असर बाजार धारणा पर रहा.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7300 अंक के नीचे बंद हुआ.

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 24,194.75 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान 24,351.83 अंक और 23,862.00 अंक के दायरे में रहने के बाद यह अंतत: 99.83 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 23,962.21 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स 15 मई 2014 के बाद से पहली बार 24,000 अंक से नीचे बंद हुआ है.

वृद्धि संबंधी चिंताओं के बीच वैश्विक सूचकांकों में गिरावट के बीच कल सेंसेक्स 417.80 अंक टूटा था. एनएसई निफ्टी 32.50 अंक टूटकर 7,276.80 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 30 मई 2014 के बाद का निम्नतम स्तर है. सेंसेक्स आधारित 30 शेयरों में 16 गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स में मारति सुजुकी का शेयर सबसे अधिक 4.11 प्रतिशत टूटा। इसके अलावा डा रेड्डीज, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, सन फार्मा, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, सिप्ला, आरआईएल, एलएंडटी, एमएंडएम व आईटीसी लिमिटेड का शेयर भी हानि के साथ बंद हुआ.

लिवाली समर्थन से एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक 5.21 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. मुनाफे के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में विप्रो, इन्फोसिस, एसबीआई, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी व भेल शामिल है.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 244 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 279 अंकों की तेजी के साथ 24341 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 89 अंकों की तेजी के साथ 7398 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 169 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि 183 अंकों की बढत के साथ स्‍मॉलकैप के शेयर कारोबार कर रहे हैं.

बुधवार को सेंसेक्‍स में बड़ी गिरावट देखने को मिली. एक समय सेंसेक्‍स 24000 अंक के नीचे चला गया. वैश्विक आर्थिक चिंता बढने से शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 418 अंक लुढककर 20 महीने के न्यूनतम स्तर 24,062.04 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि संबंधी चिंता के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली तथा तेल के फिर से 28 डालर के स्तर से नीचे पहुंचने का असर यहां भी पड़ा.

इसके साथ सेंसेक्स 16 मई 2014 के बाद से अब तक के निम्न स्तर पर पहुंच गया. उसी दिन आम चुनावों में नयी सरकार को पूर्ण बहुमत मिला था. इस बीच, चार सितंबर 2013 के बाद पहली बार कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 68 के स्तर से नीचे चला गया. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 24,325.77 अंक पर खुला और इसमें निरंतर गिरावट देखी गयी. एक समय यह 24,000 के नीचे 23,839.76 अंक तक चला गया. लेकिन अंत में लिवाली से सूचकांक 24,000 के उपर 24,062.04 अंक पर बंद हुआ। कल के मुकाबले इसमें 417.80 अंक या 1.71 प्रतिशत की गिरावट आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें