profilePicture

अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस महामना एक्‍सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखायी हरी झंडी

नयी दिल्‍ली : वाराणसी वालों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली सौगात महामना एक्‍सप्रेस के रूप में मिल गयी है. वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आज महामना एक्‍सप्रेस के सभी नये डिब्‍बों का उद्घाटन किया. सप्‍माह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन तमाम प्रकार के अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 12:40 PM
an image

नयी दिल्‍ली : वाराणसी वालों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली सौगात महामना एक्‍सप्रेस के रूप में मिल गयी है. वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आज महामना एक्‍सप्रेस के सभी नये डिब्‍बों का उद्घाटन किया. सप्‍माह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन तमाम प्रकार के अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. सप्‍ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेल राजधानी एक्‍सप्रेस से भी अधिक अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन वाराणसी से लखनऊ होते हुए दिल्‍ली जायेगी. वाराणसी से दिल्‍ली तक का सफर यह ट्रेन 14 घंटे से भी कम समय में पूरा करेगा. आम तौर पर अन्‍य सुपरफास्‍ट ट्रेनें इस 800 किलोमीटर के सफर को 15 से 17 घंटे में तय करती हैं.

किराये में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी

यात्रियों को अब नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट महामना एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए अधिक किराया देना होगा क्योंकि रेलवे ने इस ट्रेन के किराये में 15 प्रतिशत की बढोतरी कर दी है. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी से राष्ट्रीय राजधानी के बीच की यात्रा 14 घंटे से भी कम समय में पूरी करेगी. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि ट्रेन के एसी और स्लीपर कोचों में विभिन्न सुविधाओं को बढी हुई लागत के साथ उन्नत किया गया है, इसलिए नयी ट्रेन सेवा के लिए यात्री किराया 15 प्रतिशत बढाना जरुरी था. रेलवे की निकट भविष्य में ऐसी दो और ट्रेनें शुरु करने की योजना है.

ट्रेन के नये रेक में क्‍या है खास

कोच रिहैबिटेशन वर्कशॉप भोपाल और हिंदूस्‍तान फाइबर ग्‍लास वर्क बड़ोदरा के सहयोग से तैयार महामना एक्‍सप्रेस के सभी डिब्‍बों को अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. एसी और नॉनएसी कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जर लगाया गया है. इसके साथ ही साइड बर्थ को और अधिक चौड़ा और आरामदेह बनाने का प्रयास किया गया है. हर कंपार्टमेट में डस्‍टबीन लगा हुआ है. आईना और टेबल की सुविधा भी दी गयी है. कोच का फर्श काफी अच्‍छा बनाया गया है साथ ही बोतल रखने और रात में पढ़ाई के लिए एलईडी लाइट की सुविधा भी दी गयी है. एसी कोच में पर्दे नये डिजाइन के लगाये गये हैं. सीटों की चौड़ाई बढ़ाई गयी है और उपर की सीटों पर चढ़ने के लिए सीढ़ी भी बनायी गयी है.फर्स्‍ट एसी कोच में कंपार्टमेंट में सजावट की गयी है. देखने में यह किसी फाइव स्‍टार होटल के कमरे के समान लगेगा.

टाइम टेबल

महामना एक्‍सप्रेस के डब्‍बे को मॉडिफाइ करने में करीब 31.5 करोड़ रुपये की लागत आयी है. यह ट्रेन 25 जनवरी से नयी दिल्ली से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन वाराणसी सुबह 8:25 बजे पहुंचेगी. ट्रेन 26 जनवरी से वाराणसी से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 6:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:25 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन में नई तरह के पानी के नल, नये शौचालय, एक्जॉस्ट पंखे, एलईडी बल्ब आदि विभिन्न सुविधाओं के चलते रेलवे ने इसे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम बताया. ट्रेन के सभी डब्‍बों में बायोटायलेट लगा है. साथ ही साफ-सफाई का काफी खयाल रखा गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version