नयी दिल्ली: निजी विमानन कंपनी इंडिगो की पैतृक फर्म इंटरग्लोब एविएशन ने आज कहा कि दिसंबर 2015 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ लगभग 24 प्रतिशत बढकर 657.28 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी का कहना है कि ईंधन कीमतों में नरमी तथा यात्री आय बढने से आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढा.कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि एक साल पहले की तिमाही में 531.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.आलोच्य तिमाही में कंपनी का कारोबार लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 4,407.49 करोड रपये हो गया. कंपनी नवंबर 2015 में सूचीबद्ध हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.