तीसरी तिमाही में L&T फाइनेंस का मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली: इंजीनियरिंग कंपनी एलएंडटी की वित्तीय सेवा इकाई एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.7 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 211.96 करोड रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 181.60 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 4:15 PM

नयी दिल्ली: इंजीनियरिंग कंपनी एलएंडटी की वित्तीय सेवा इकाई एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.7 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 211.96 करोड रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 181.60 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढकर 1,864 करोड रुपये पर पहुंच गयी.

जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,612 करोड रुपये रही थी. एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी का परिचालन प्रदर्शन मजबूत मार्जिन, स्थिर शुल्क आय आदि से शानदार बना हुआ है.’ समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की सकल गैर निष्पादित आस्तियां घटकर 2.88 प्रतिशत पर आ गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.01 प्रतिशत रही थीं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version