स्विट्जरलैंड भारत में काला धन मामले में सहयोग करने को तैयार
दावोस : भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय एवं व्यापारिक रिश्तों के प्रति भरोसा जताते हुए स्विट्जरलैंड ने आज कहा कि वह कर मामलों पर भारत के साथ सहयोग कर रहा है. स्विट्जरलैंड ने कहा कि सूचनाओं के आदान प्रदान तथा संदिग्ध कालाधन मामले पर सहयोग ‘एक अच्छे स्तर’ पर जारी रहेगा. इसके अलावा उसने आपसी […]
दावोस : भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय एवं व्यापारिक रिश्तों के प्रति भरोसा जताते हुए स्विट्जरलैंड ने आज कहा कि वह कर मामलों पर भारत के साथ सहयोग कर रहा है. स्विट्जरलैंड ने कहा कि सूचनाओं के आदान प्रदान तथा संदिग्ध कालाधन मामले पर सहयोग ‘एक अच्छे स्तर’ पर जारी रहेगा. इसके अलावा उसने आपसी रिश्तों को और बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने यहां आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित किया है.
स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्री यूइली माउर ने बताया कि कर मामलों में सूचनाओं के आदान प्रदान पर सहयोग बढाने संबंधी एक सवाल पर कहा, ‘‘हम पहले ही और अधिक सहयोग करने पर सहमति बना चुके हैं. यह अच्छी तरह से चल रही है और आगे भी जारी रहना चाहिए.’ माउरर ने कल रात विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली से अलग से मुलाकात की.
उन्होंने कहा, ‘हम इस सयोग को एक अच्छे स्तर पर जारी रखेंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि स्विट्जरलैंड दोनों देशों के उद्योगों के बीच संबंध बढाने का इच्छुक है. पिछले कुछ महीने से दोनों देश प्रशासनिक स्तर पर आपसी सहयोग बढाने पर काम कर रहे हैं. हाल के महीनों में स्विट्जरलैंड ने एक दर्जन ऐसे भारतीयों के नामों का खुलासा किया है जिनके बारे में संदेह है कि स्विस बैंक खातों में उन्होंने बेहिसाबी धन जमा किया हुआ है. इन लोगों के बारे में भारत सरकार ने जानकारी मांगी थी.
अपनी बैंकिंग गोपनीयता के लिए प्रसिद्ध स्विस बैंकों पर भारत सहित अन्य देशों का जोरदार दबाव है. जेटली के साथ किन मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ, इस बारे में माउरर ने कहा, ‘‘हमारे भारत के साथ अच्छे रिश्ते हैं और हमने आपसी व्यापारिक संबंधों पर विचार विमर्श किया.’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात पर विचार विमर्श करना सामान्य बात है कि मुद्दे क्या हैं और हम क्या कर रहे हैं. बैठक के दौरान हमने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्विट्जरलैंड की आधिकारिक यात्रा का भी न्योता दिया है जिससे आपसी रिश्तों को और मजबूत किया जा सके।’ उन्होंने कहा कि मोदी की यात्रा की काफी संभावनाएं हैं.
माउरर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर तरीके से आगे बढ रही है. ‘‘हम दोनों देशों के उद्योगों के बीच अच्छे संबंधों की उम्मीद करते हैं. भारत सबसे तेज वृद्धि दर वाला देश है और हमें उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।’ यह पूछे जाने पर क्या उन्हें भारत के प्रधानमंत्री की इसी साल यात्रा की उम्मीद है, उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं. हमारे लिए यह सम्मान की बात होगी.’ भारत और स्विट्जरलैंड कई क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों मसलन व्यापार, शिक्षा, वायु यातायात, वित्त, कराधान आदि क्षेत्रों में द्विपक्षीय करार है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.