डेटाविंड ने उतारा 3,499 का स्मार्टफोन
आकाश टैबलट बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने टचस्क्रीन स्मार्टफोन बाजार में कदम रखते हुए तीन हैंडसेट पेश किए, जिनकी शुरुआती कीमत 3,499 रुपए है. इन तीनों स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है. सभी स्मार्टफोन्स ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट्स पर इन स्मार्टफोन्स की बुकिंग शुरू कर दी है और खरीदारों को […]
आकाश टैबलट बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने टचस्क्रीन स्मार्टफोन बाजार में कदम रखते हुए तीन हैंडसेट पेश किए, जिनकी शुरुआती कीमत 3,499 रुपए है. इन तीनों स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है. सभी स्मार्टफोन्स ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट्स पर इन स्मार्टफोन्स की बुकिंग शुरू कर दी है और खरीदारों को कैश ऑन डिलिवरी का भी ऑप्शन मिलेगा.
डेटाविंड ने इन स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओएस के साथ कम कीमत में पेश की किया है.पॉकेट सर्फस 5 एक्स के फीचर्स की बात करें तो ये एक डुअल सिम आधारित स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच की डब्लूक्यूवीजीए रजेस्टिव टच स्क्रीन दी गई है.
इसके अलावा में 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, फ्रंट वीजेए कैमरा, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ और एफएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
स्मार्टफोन में 400 एक्स 240 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले है. 1 गीगाहर्त्ज कोर्टेक्स ए8 प्रोसेसर है. रैम का जिक्र नहीं किया गया है. इसमें आगे की तरफ वीजीए कैमरा है. इसमें स्टॉरेज का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में एज और ब्लूटूथ शामिल हैं. यह 3जी सपोर्ट नहीं करता.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.