मुंबई : पूंजी बाजार में नैतिकता की वकालत करते हुये वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि भारतीय पूंजी बाजार को खुदरा निवेशकों की कमजोर भागीदारी सहित विभिन्न प्रकार की चिंताओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा यह काफी महत्वपूर्ण है कि हमारे सभी संस्थान नैतिकता के उंचे मूल्य और ईमानदारी के उच्च मानकों को बनाये रखें. नैतिकता की कमी से समूची वित्तीय प्रणाली को नुकसान होता है जैसा कि हमने पिछले समय में देखा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.