19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुराम राजन ने कहा, कर्ज लेकर बड़ी पार्टियां करते हैं कुछ लोग

दावोस : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने जानबूझकर कर्ज लेकर नहीं चुकाने वालों की आलोचना की है.कर्ज लेने वाले कंपनियों पर निशाना साधते हुए राजन ने कहा यदि आप भारी कर्ज लेकर बर्थडे पार्टी करते हैं तो इससे जनता के बीच गलत संदेश जाता है. गंभीर कर्ज के बाद फिजूलखर्ची इस बात को […]

दावोस : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने जानबूझकर कर्ज लेकर नहीं चुकाने वालों की आलोचना की है.कर्ज लेने वाले कंपनियों पर निशाना साधते हुए राजन ने कहा यदि आप भारी कर्ज लेकर बर्थडे पार्टी करते हैं तो इससे जनता के बीच गलत संदेश जाता है. गंभीर कर्ज के बाद फिजूलखर्ची इस बात को दिखाता है कि आप किसी की परवाह नहीं करते हैं.

एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए राजन ने कहा कि यह कोई ‘राबिन हुड’ वाला मामला नहीं है. यह समाज में गलत काम करने वालों से जुड़ा मामला है.. राजन ने कहा,..अगर आप काफी कर्ज लेने के बाद भी जन्मदिन की बड़ी पार्टी पर फिजूलखर्च करते हैं, इससे लोगों को लगेगा कि मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों में गलत संदेश जाता हैं .
गौरतलब है कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एनपीए बढ़ता जा रहा है. बैंकों के बढ़ते एनपीए से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंच रहा है.पिछले महीने रिजर्व बैंक ने बैंकों से मार्च 2017 तक बही-खातों को साफ-सुथरा करने को कहा. उन्हें फंसे कर्ज से निपटने के लिए ज्यादा शक्तियां दी जा रही हैं, जो जून तिमाही में 6.0 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें