स्वर्ण मौद्रीकरण” योजना के तहत जमा हुआ 900 किलो सोना, स्कीम ने पकड़ी रफ्तार
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के तहत उसे घरों और मंदिरों में बेकार रखा 900 किलो सोना प्राप्त हुआ है और उसे उम्मीद है कि भविष्य में यह मात्रा और बढ सकती है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्विटर पर कहा, ‘‘स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के तहत अब तक […]
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के तहत उसे घरों और मंदिरों में बेकार रखा 900 किलो सोना प्राप्त हुआ है और उसे उम्मीद है कि भविष्य में यह मात्रा और बढ सकती है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्विटर पर कहा, ‘‘स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के तहत अब तक 900 किलो सोना जुटाया गया है. इस योजना में धीरे-धीरे प्रगति हो रही है. आने वाले महीनों में इसमें तेजी आने की उम्मीद है.” स्वर्ण मौद्रीकरण योजना जो पहले रफ्तार नहीं पकड पा रही थी अब इसे और आकर्षक और सुविधायुक्त बना दिया गया है ताकि बेकार पडे सोने की योजना में भागीदारी बढाई जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.