LED बल्ब का खरीद मूल्य 10 % घटा
नयी दिल्ली: एलईडी बल्ब का खरीद मूल्य करीब 10 प्रतिशत और घटकर 73 रुपये से 64.41 रुपये प्रति इकाई पर आ गया है. एलईडी के मूल्य में कमी सरकार के कार्यक्रम के जरिये नीचे आई है. इस कार्यक्रम का मकसद उर्जा दक्ष लाइटिंग के दाम को कम करना है.सरकार ने घरेलू लाइटिंग कार्यक्रम के तहत […]
नयी दिल्ली: एलईडी बल्ब का खरीद मूल्य करीब 10 प्रतिशत और घटकर 73 रुपये से 64.41 रुपये प्रति इकाई पर आ गया है. एलईडी के मूल्य में कमी सरकार के कार्यक्रम के जरिये नीचे आई है. इस कार्यक्रम का मकसद उर्जा दक्ष लाइटिंग के दाम को कम करना है.सरकार ने घरेलू लाइटिंग कार्यक्रम के तहत पांच करोड से ज्यादा उर्जा दक्ष एलईडी बल्ब वितरित किए हैं.
बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकार ने अपनी प्रमुख पहल घरेलू दक्ष लाइटिंग कार्यक्रम (डेल्प) के जरिये मध्य प्रदेश द्वारा एलईडी की खरीद के एक और दौर में 9 वॉट के एलईडी बल्ब की कीमतों को 10 प्रतिशत और घटाने में सफलता हासिल की है. बयान में कहा गया है कि एलईडी बल्क का खरीद मूल्य घटकर 64.41 रुपये (कर शामिल नहीं) प्रति इकाई पर आ गया है जो पहले 73 रुपये प्रति इकाई था. वहीं 9 वॉट के बल्ब की दक्षता भी 20 प्रतिशत बढी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.