करोड़पतियों के लिहाज से मुंबई, दिल्ली एशिया-प्रशांत के शीर्ष शहरों में

नयी दिल्ली: मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली एशिया-प्रशांत के उन प्रमुख शीर्ष शहरों में शामिल है जहां सबसे अधिक संख्या में बडे धनाढ्य व्यक्ति (एचएनआई) रहते हैं. न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा तैयार एशिया-प्रशांत 2016 संपत्ति रपट के मुताबिक एचएनआई की संख्या के लिहाज से एशिया-प्रशांत शहरों में तोक्यो पहले स्थान पर है जहां 2,64,000 अति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 4:01 PM

नयी दिल्ली: मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली एशिया-प्रशांत के उन प्रमुख शीर्ष शहरों में शामिल है जहां सबसे अधिक संख्या में बडे धनाढ्य व्यक्ति (एचएनआई) रहते हैं. न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा तैयार एशिया-प्रशांत 2016 संपत्ति रपट के मुताबिक एचएनआई की संख्या के लिहाज से एशिया-प्रशांत शहरों में तोक्यो पहले स्थान पर है जहां 2,64,000 अति धनाढ्य लोग रहते हैं जबकि मुंबई 12वें और दिल्ली 20वें स्थान पर है. मुंबई में मुंबई में एचएनआई की संख्या 41,200 और दिल्ली में 20,600 है. एचएनआई में ऐसे व्यक्ति आते हैं जिनकी शुद्ध माली हैसियत 10 लाख डालर या उससे अधिक होती है.

पिछले 10 साल से जकार्ता एचएनआई की संख्या में वृद्धि दर की दृष्टि से सबसे उपर प्रमुख शहरों में रहा. जिसके बाद हांगजू और तथा तियांजिन क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहा. मुंबई और दिल्ली ऐसे पांच शीर्ष शहरों में रहे जहां 2000-2015 के बीच क्रमश: 357 प्रतिशत और 335 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
रपट के अनुसार 2025 तक ये दो भारतीय एचएनआई की संख्या की वृद्धि दर की दृष्टि से क्षेत्र के शीर्ष तीन शहरों में शामिल होंगे जिनमें जकार्ता शीर्ष पर बना रहेगा. हांगकांग एचएनआई 9,650 के साथ इस सूची में पहले स्थान पर है जबकि मुंबई 2,690 करोडपतियों के साथ आठवें स्थान पर है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version