करोड़पतियों के लिहाज से मुंबई, दिल्ली एशिया-प्रशांत के शीर्ष शहरों में
नयी दिल्ली: मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली एशिया-प्रशांत के उन प्रमुख शीर्ष शहरों में शामिल है जहां सबसे अधिक संख्या में बडे धनाढ्य व्यक्ति (एचएनआई) रहते हैं. न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा तैयार एशिया-प्रशांत 2016 संपत्ति रपट के मुताबिक एचएनआई की संख्या के लिहाज से एशिया-प्रशांत शहरों में तोक्यो पहले स्थान पर है जहां 2,64,000 अति […]
नयी दिल्ली: मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली एशिया-प्रशांत के उन प्रमुख शीर्ष शहरों में शामिल है जहां सबसे अधिक संख्या में बडे धनाढ्य व्यक्ति (एचएनआई) रहते हैं. न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा तैयार एशिया-प्रशांत 2016 संपत्ति रपट के मुताबिक एचएनआई की संख्या के लिहाज से एशिया-प्रशांत शहरों में तोक्यो पहले स्थान पर है जहां 2,64,000 अति धनाढ्य लोग रहते हैं जबकि मुंबई 12वें और दिल्ली 20वें स्थान पर है. मुंबई में मुंबई में एचएनआई की संख्या 41,200 और दिल्ली में 20,600 है. एचएनआई में ऐसे व्यक्ति आते हैं जिनकी शुद्ध माली हैसियत 10 लाख डालर या उससे अधिक होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.