11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस की कंपनियां अगले पांच साल में भारत में 10 अरब डालर निवेश करेंगी : सापिन

नयी दिल्ली : फ्रांस के वित्त एवं लोक लेखा मंत्री माइकल सापिन ने आज कहा कि फ्रांसिसी कंपनियों ने भारत में अरबों डालर का निवेश किया और उन्हें उम्मीद है कि अगले पांच साल में ये कंपनियां 10 अरब डालर से अधिक और निवेश करेंगी. उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित भारत-फ्रांस व्यापार सत्र में सापिन […]

नयी दिल्ली : फ्रांस के वित्त एवं लोक लेखा मंत्री माइकल सापिन ने आज कहा कि फ्रांसिसी कंपनियों ने भारत में अरबों डालर का निवेश किया और उन्हें उम्मीद है कि अगले पांच साल में ये कंपनियां 10 अरब डालर से अधिक और निवेश करेंगी.

उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित भारत-फ्रांस व्यापार सत्र में सापिन ने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में फ्रांसिसी कंपनियों ने प्रति वर्ष एक अरब डालर का निवेश किया और हमारा अनुमान है कि वे अगले पांच साल में कम-से-कम 10 अरब डालर निवेश करेंगी’ उन्होंने कहा कि देश में स्थापित सौर उर्जा क्षमता में फ्रांस की कंपनियों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है और 2020-22 तक वे अतिरिक्त क्षमता जोड़ सकती हैं.
सापिन ने कहा कि भारत में 20 अरब डालर के निवेश के साथ फ्रांस तीसरा सबसे बड़ा विदेशी निवेशक हैं और 400 से अधिक कंपनियां यहां काम कर रही हैं जिनका एकीकृत कारोबार 20 अरब डालर से अधिक है. उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर निवेशक औद्योगिक क्षेत्र में हैं. यह बताता है कि फ्रांस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में बडी भूमिका निभा रहा है. यह भारत सरकार के अन्य कार्यक्रमों में भी देखा जा सकता है.’ मंत्री ने कहा कि फ्रांस ने फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी को कुल वित्तीय व्यय का 60 प्रतिशत भारत के लिए निर्धारित करने का निर्देश दिया है.
एजेंसी 70 देशों में काम कर रही है और विकास के लिये वित्त देती हैं. 2014 में उसने दुनिया भर में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 8.1 अरब डालर यूरो की प्रतिबद्धता जतायी थी. वह वित्त मंत्री अरुण जेटली से आज सुबह मिले और उन्हें दोनों देशों के बीच सालाना आर्थिक वार्ता में भाग लेने के लिए फ्रांस आने का न्यौता दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें