सेंसेक्स 6 अंक चढ़ा, निफ्टी 7,437 पर बंद
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज हफ्ते के तीसरे कारोबार के दिन बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुखसूचकांक सेंसेक्स 6.44 अंक बढ़कर 24492.39 के स्तर पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुखसूचकांक निफ्टी 1.60 अंक बढ़कर 7437.75केस्तर परबंदहुआ. शुरूआती कारोबार के दौरानआजसुबह सेंसेक्स 7 अंकों की […]
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज हफ्ते के तीसरे कारोबार के दिन बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुखसूचकांक सेंसेक्स 6.44 अंक बढ़कर 24492.39 के स्तर पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुखसूचकांक निफ्टी 1.60 अंक बढ़कर 7437.75केस्तर परबंदहुआ.
शुरूआती कारोबार के दौरानआजसुबह सेंसेक्स 7 अंकों की गिरावट के साथ 24,479 अंक पर पहुंचा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दिया. इस माह सेंसेक्स कई बार 24000 के स्तर के नीचे जा चुका है. गौर हो कि मंगलवार को गणतंद दिवस के अवसर पर बाजार बंद था.
जबकि सोमवार को यूरोप और जापान में प्रोत्साहन पैकेजों की उम्मीद में एशियाई बाजारों में तेजी और अमेरिका में भयंकर तूफान के बाद तेल की कीमतों में उछाल आने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 50 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ था.वहीं, शुक्रवार को सेंसेक्स 473.45 अंक चढ़कर बंद हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,487.15 और 7,421.20 अंक के दायरे में घूमने के बाद 13.70 अंक की बढत लेकर 7,436.15 अंक पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.