बजाज की नयी बाइक ‘वी” में ‘आईएनएस विक्रांत’ के लोहे का उपयोग
नयी दिल्ली: बजाज ऑटो ने आज कहा कि वह अगले महीने नया मोटरसायकिल ब्रांड ‘वी’ पेश करेगी जिसमें भारत के पहले विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत में लगे धातु का इस्तेमाल किया गया है.बजाज ऑटो लिमिटेड ने एक बयान में कहा गया कि कंपनी एक फरवरी को यह नया बहु-प्रतीक्षित ब्रांड पेश करेगी. इस नयी […]
नयी दिल्ली: बजाज ऑटो ने आज कहा कि वह अगले महीने नया मोटरसायकिल ब्रांड ‘वी’ पेश करेगी जिसमें भारत के पहले विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत में लगे धातु का इस्तेमाल किया गया है.बजाज ऑटो लिमिटेड ने एक बयान में कहा गया कि कंपनी एक फरवरी को यह नया बहु-प्रतीक्षित ब्रांड पेश करेगी. इस नयी मोटर साइकिल का नाम ‘वी’ रखा गया है जिसमें भारत के पहले विमान वाहन युद्धपोत आईएनएस विक्रांत में लगे लोहे का इस्तेमाल किया गया है.
बजाज आटो के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, ‘‘दशकों तक आईएनएस विक्रांत अपने देश का गर्व रहा और यह भारत की सैन्य क्षमताओं तथा शक्ति का परिचायक रहा है. हमें गर्व है कि बजाज ऑटो भारत के पहले विमान वाहक युद्धपोत की विरासत बरकरार रखने में बडी भूमिका निभा रहा है.’ उन्होंने कहा कि युद्धपोत का नाम संस्कृत शब्द विक्रांत के आधार पर रखा गया जिसका अर्थ है ‘परे जाना’ और कंपनी के नए बा्रंड में यही गुणवत्ता शामिल करने की कोशिश की गयी है.
आईएनएस विक्रांत को भारतीय नौसेना में 1961 में शामिल किया गया था. विशिष्ट सेवा के बाद जनवरी 1997 में इसे सेवामुक्त कर दिया गया था और 2012 तक इसे संग्रहालय में रखा गया था.नवंबर 2014 में इस युद्धपोत को तोड़ कर कबाड़ धातु के तौर पर बेच दिया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.