HDFC का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली: मकान के लिये कर्ज देने वाली देश की सबसे बडी कंपनी एचडीएफसी का एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 11.03 प्रतिशत बढकर 2,419 करोड रुपये रहा.इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 2,179.01 करोड रुपये रहा. एकल आधार पर आवास विकास […]
नयी दिल्ली: मकान के लिये कर्ज देने वाली देश की सबसे बडी कंपनी एचडीएफसी का एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 11.03 प्रतिशत बढकर 2,419 करोड रुपये रहा.इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 2,179.01 करोड रुपये रहा.
एकल आधार पर आवास विकास वित्त निगम (एचडीएफसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढकर 1,520.51 करोड रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,425.49 करोड रुपये था.कंपनी की एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में बढकर 7,327.69 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में 6,882.52 करोड रुपये थी.
एचडीएफसी ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘समूह की कुल आय 31 दिसंबर 2015 को समाप्त तिमाही में 12,306.52 करोड रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 11,952.48 करोड रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.