मुकेश अंबानी, प्रेमजी व सांघवी विश्व के 50 सबसे अमीर व्यक्तियों में

नयी दिल्ली : तीन भारतीयों – रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, विप्रो के अजीम प्रेमजी और सन फार्मा के दिलीप सांघवी विश्व के 50 सबसे अमीर लोगों की सूची में हैं. इस सूची में माइक्रो साफ्ट के बिल गेट्स शीर्ष पर हैं. बिजनेस इनसाइडर के साथ मिलकर तैयार की गयी धनी लोगों की नयी वेल्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:17 PM

नयी दिल्ली : तीन भारतीयों – रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, विप्रो के अजीम प्रेमजी और सन फार्मा के दिलीप सांघवी विश्व के 50 सबसे अमीर लोगों की सूची में हैं. इस सूची में माइक्रो साफ्ट के बिल गेट्स शीर्ष पर हैं. बिजनेस इनसाइडर के साथ मिलकर तैयार की गयी धनी लोगों की नयी वेल्थ एक्स सूची में अंबानी को 24.8 अरब डालर के निवल मूल्य के साथ 27वां स्थान पर रखा गया है. प्रेमजी 16.5 अरब डालर के साथ 43वें पर है. सांघवी 16.4 अरब डालर के साथ इस सूची में 44वें स्थान पर हैं.

विश्व के 50 सबसे अमीर लोगों के पास कुल 1,450 अरब डालर की संपत्ति है जो आस्ट्रेलिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है. इस सूची में शीर्ष पर बिल गेट्स हैं जिनके पास 87.4 अरब डालर की संपत्ति है जिनके बाद 66.8 अरब डालर के साथ स्पेन के व्यवसायी अमान्सियो आर्टेगा गाओना का स्थान है. इसमें 60.7 अरब डालर के साथ अमेरिकी निवेशक वारेन बफे तीसरे स्थान पर हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version